Tholi Prema Hindi Dubed Movie Review: Ek Baar Dekh Li To Fir Kabhi Nahi Dekhoge

Tholi Prema

हर साल साउथ में बोहोत सारी फिल्म्स रिलीस होती और उसमें से कुछ गिने चुने फिल्मे ही हिंदी में डब होती है। पहले सिर्फ अच्छी फिल्में ही हिंदी में डब होती थी पर अभी सब फिल्मे डब हो रही है और उसमें से कभी कभी कुछ सिंपल होती है। थोली प्रेमा भी ऐसी ही एक सिंपल लव स्टोरी वाली फिल्म है जिसमे वरुण तेज और राशि खन्ना मुख्य भूमिका में और प्रियदर्शी वरुण के मित्र के भूमिका है।

थोली प्रेमा 2018 की फ़िल्म है जो कि फरवरी के 10 तारीख को प्रदर्शित हुए थी और टीवी पर 2019 के अगस्त महीने दिखाए गई थी। यह फ़िल्म यूट्यूब पर 4 तारीख को पेन मूवीज के चैनल पर प्रदर्शित हो गयी थी।

इस फ़िल्म में वरुण तेज, राशि खन्ना, और प्रियदर्शी की ठीक ठाक एक्टिंग है। इस फ़िल्म में दिग्गज कलाकारों ने काम किया है पर प्रॉब्लम कलाकारों का नही है बल्कि प्रॉब्लम है स्टोरी का।

फ़िल्म ट्रैन से शुरू होती है जिस ट्रैन में अभिनेता और अभिनेत्री ट्रैवेल कर रहे होते है और किसी कारण से दोनों की ट्रेन छूट जाती है वह पे कुछ गुंडे अभिनेत्री को छेड़ने की कोशिश करते है तब अभिनेता अभिनेत्री को उन गुंडो से बचाता है। वरुण तेज राशि को ट्रेन में देखते ही प्यार में पड़ जाता है और स्टॉप पर अपने प्यार का इज़हार कर देता है। इसके साथ ही फ़िल्म की स्टोरी की शुरूवात होती है। ट्रैन के बाद दोनों कॉलेज में मुलाकात होती है। राशि को पता चलता है कि वरुण किस कॉलेज में पढ़ता है तब वो उसी कॉलेज में एडमिशन ले लेती है। दोनो प्यार करने लगते है तब दोनो में एक बात से झगड़ा हो जाता है तब दोनो अलग हो जाते है और इसि के फर्स्ट हाफ खतम हो जाता है।

जैसे कि फर्स्ट हाफ में कुछ नही था वैसे ही सेकंड हाफ में भी कुछ नही है। दोनो आर्किटेक्चर बन जाते है और 6 साल बाद काम के सिलसिले से फिरसे मिल जाते है। तभी वो दोनों भारत के बाहर दूसरे देश में मिलते है वह पे वरुण और उसका दोस्त एकसाथ रहते थे। वरुण का दोस्त उनके मकान मालिक की बेटी से प्यार करने लगता है और तभी दोनो की तय होती है। उसी शादी में फिरसे दोनो एक हो जाते है।

देखा जाए तो पूरी फिल्म में कुछ नही है सिर्फ एक साधारण स्टोरी को बढ़ा चढ़ा के दिखाया गया है। ऐसी फिल्मे कुछ लोगो को पसंद तो अति है पर उनकी संख्या बोहोत काम होती है।

इस फ़िल्म को में पांच में से सिर्फ एक स्टार दूंगा और मुझे लगता ऐसी फिल्मो को हिंदी में ना डब करे तो ही अच्छा है।